छत्तीसगढ़ के सभी सीटों पर भाजपा का प्रचण्ड मतों से जीत तय है : पवन साहू भाजपा नेता

छत्तीसगढ़ के सभी सीटों पर भाजपा का प्रचण्ड मतों से जीत तय है : पवन साहू भाजपा नेता

 गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है ,चुनाव की तिथि भी निर्धारित हो चुका है छत्तीसगढ़ में अलग अगल चरणों में सभी11 सीटों पर मतदान होना है ।ऐसे में सभी पार्टियों के लोकसभा प्रत्याशी जनता से सघन जनसंपर्क में जुट कर धुंआधार प्रचार प्रसार करते हुए नजर आ रहे हैं।वहीं लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों को लेकर कसडोल विधानसभा के  वरिष्ठ भाजपा नेता विधानसभा की रेस में सबसे आगे रहने वाले पवन साहू ने पत्रकार गोलू कैवर्त को चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार जनहितैषी है ,भाजपा के प्रति पूरे देश के नागरिकों का अपनापन है।केंद्र एवं राज्य भाजपा की डबल इंजन के सरकार ने एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक कार्य करके जनता का विश्वास जीता है ,जनता के सम्मान के लिए भाजपा की सरकार सदैव खड़े रहा है ,वर्तमान में मोदी की गारण्टी पर सबको भरोसा हो गया है चाहे महतारी वन्दन योजना हो या किसानों का धान को सबसे महंगे दाम में खरीदना, उनके खातों में सरकार द्वारा सम्मान निधि की राशि सीधा ट्रांसफर कर उनका मान बढ़ाने का काम किया है तो सिर्फ भाजपा की मोदी सरकार विष्णु देव साय की सरकार ने किये हैं।जनता का भाजपा विश्वास पर है छत्तीसगढ़ हो या अन्य राज्य के जनता भाजपा को छोड़ अन्य किसी के पार्टी के बहकावे में नहीं आ रही है और इसीलिए छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर भाजपा प्रचण्ड मतों से जीत हासिल करेगी इतना ही नहीं इस बार पूरे देश में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा 4सौ पार सीटों के साथ फिर केंद्र में भाजपा की सरकार बन रही।निश्चित ही भाजपा की सरकार से सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास दिख रहा है और आने वाले समय में लगातार विकास की धारा बहते ही रहेगा।

श्री साहू ने आगे यह भी बात कहा कि मोदी की सरकार ने ही भव्य राम मंदिर निर्माण का सौगात दिया है, और श्री रामलला का दर्शन यात्रा भी भाजपा की सरकार करा रही है।श्रवण कुमार जैसे पुनीत कार्य भाजपा की सरकार करा रही है जिनसे जनता प्रभावित है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments