रायपुर : मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। यहां पर बारिश के साथ अंधड़ चलने का अनुमान जताया गया है। जिसमें कहा गया है कि अगले 03 घंटों में Yellow Alert दर्शाये गए जिलों में गरज चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है । बस्तर संभाग के कुछ जिलों को छोड़ सभी संभागों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
इधर बेमेतरा जिले में भी तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई है। कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है। किसानों के खरबूजा और केला की फसल बर्बाद हो गई है। बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई है।
इधर सरगुजा संभाग के वाड्रफनगर से खबर है कि यहां पर अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। आंधी तूफान के साथ यहां जमकर ओले गिरे हैं। वाड्रफनगर के कुछ हिस्सों में काफी ओलावृष्टि हुई है। जिसकी वजह से किसानों की गेंहू, सरसों और सब्जियों के खेती को बहुत नुकसान हुआ है।
Comments