जांजगीर-चाम्पा: छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहाँ पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन का दौर शुरू हो चुका तो दूसरी तरफ पार्टी नेताओं का दलबदल भी बदस्तूर जारी हैं। यह कह पाना मुश्किल हैं कि ये सिलसिला कब और कहा जाकर थमेगा। बात अगर छत्तीसगढ़ प्रदेश की करें तो सबसे ज्यादा झटके सत्ता से बाहर हो चुके कांग्रेस को लग रहे हैं। हर दिन बड़ी संख्या में नेता पार्टी का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं। भाजपा की तरफ से जिलों में अमूमन हर दिन पार्टी प्रवेश का उत्सव मनाते हुए कांग्रेस और दूसरे दलों के नेताओं को अपने पाले में किया जा रहा हैं। ताजा दलबदल जांजगीर-चाम्पा जिले में सामने आया हैं।
दरअसल यहाँ माटी कला बोर्ड की सदस्य रही पुनिता प्रजापति बीजेपी में शामिल हो गई हैं। पुनिता माटी कला बोर्ड की सदस्य होने के साथ महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव और कमरीद गांव के सरपंच पद पर भी है। बता दें कि पुनिता प्रजापति 2013 से पामगढ़ विस क्षेत्र में कांग्रेस के सक्रिय सदस्य रही हैं। आज डिप्टी सीएम विजय शर्मा और छग भाजपा के सह-प्रभारी नितिन नबीन की मौजूदगी में पुनिता प्रजापति भाजपा में शामिल हो गई। उन्होंने पार्टी छोड़ने की वजहों का खुलासा अपने इस्तीफे में किया हैं।
Comments