नारायणपुर: छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। एक ओर जहां नक्सलियों के ठिकानों को ध्वस्त किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर उन्हें विभिन्न सामानों की स्पलाई करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच अब नारायणपुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नक्सलियों को विस्फोटक सप्लाई करने वाले दंपती को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार ये दंपती ताबीज बेचने की आड़ में नक्सलियों को विस्फोटक की सप्लाई करता था। ताबीज बेचने के लिए धौड़ाई थाना क्षेत्र के तारागांव में तंबू लगाया हुआ था। इसी दौरान पुलिस को इसकी खबर लगी और मौके पर दबिश देकर पति-पत्नी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से 208 किलो विस्फोटक और कोडेक्स वायर किया जब्त किया है।
Comments