गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : "अभियान सृजन" के तहत उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले में सभी प्रकार के नशे विरुद्ध विशेष अभियान चालाया जा रहा है एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी निरीक्षक केसर पराग के नेतृत्व में ग्राम बनगबौद में आज दिनांक 21/03/24 को चलित थाना लगाकर लोगो को शराब, गांजा, गुटखा, तम्बाखू आदि जैसे नशे से दूर रहने के संबंध में जानकारी दिया गया एवं आवश्यक समझाईश दिया गया।
नशा समाज को कई तरह से नुकसान पहुंचाती है एवं कई परिवार इससे बर्बाद हो जाती है तथा चोरी, लूट, हत्या जैसे गंभीर अपराध के लिए सिर्फ नशा जिम्मेदार होती है इसलिए नशा के खिलाफ लोगो को जागरूक कर एक बेहतर समाज बनाने के लिए "अभियान सृजन" अंतर्गत पुलिस द्वारा इस तरह कार्य लगातार जारी है तथा ग्राम बनगबौद एवं नं०पं० लवन में नशा मुक्त समाज बनाने में पुलिस का सहयोग के लिए आगे आये महिलाओं का भारत माता वाहनी का गठन किया गया है।
Comments