रायपुर : राजधानी में तेज रफ्तार ने युवक-युवती की जान ले ली. माना थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक पर सवार युवक युवती की डिवाइडर से टकराकर मौत हो गई. रफ्तार इतनी तेज थी कि टकराने के बाद बाइक 40 मीटर दूर फेका गई.
हादसा देर रात 1.15 बजे की बताई जा रही है. PTS माना चौक में ये दुर्घटना हुई है. जानकारी के मुताबिक युवक डीडी नगर स्थित किसी हॉस्टल में रहता था. हादसे की जानकारी मिलते ही 112 मौके पर पहुंची.
जानकारी मुताबिक युवक-युवती बाइक पर घूमने के लिए एयरपोर्ट निकले थे. इस बीच पीटीएस चौंक के पास किसी दूसरी गाड़ी ने बाइक को ठोकर मार दी. जिससे दोनों की मौत हो गई. मृतक का नाम अमन तिवारी बताया जा रहा है. जो कि महाराजपुर कवर्धा का रहने वाला है. वहीं लड़की आडिजा पोद्दार सेक्टर 2 डीडी नगर की रहने वाली है.
Comments