गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : "अभियान सृजन"* के तहत उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले में सभी प्रकार के नशे विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशो के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी निरीक्षक केसर पराग के निर्देशन में थाना लवन पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड कार्यवाही लगातार जारी है।
इसी क्रम में आज दिनांक 23/03/2024 को थाना लवन से सउनि मोहित मलिक, जीवन लाल वर्मा, प्र०आर० विनोद बांधे, धनंजय यादव, म०प्र०आर० सुमित्रा जाटवर की पुलिस टीम द्वारा ग्राम ढनढनी व धाराशिव में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले दो शराब कोचिया को गिरफतार किया गया है। आरोपीयो से 09 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 1400 रू. जप्त किया गया है। आरोपीगण के विरूद्ध थाना लवन में अप.क. 160/24 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट व अप०क० 161/24 धारा 34 (2) आब० एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध की गई है।
आरोपी का नाम-
01.रवि चतुर्वेदी पिता धनीराम चतुर्वेदी उम्र 32 साल सा० ढनढनी थाना लवन
02.अनिल कुमार धीरहे पिता रामलाल धीरहे उम्र 40 साल सा० धाराशिव थाना लवन
Comments