किरंदुल :भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर दंतेवाड़ा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी के आदेशानुसार वोट पंडुम के तहत विभिन्न नगरीय निकाय,ग्राम पंचायतों एवम विद्यालयों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा हैं।इसी परिप्रेक्ष्य में रविवार को किरन्दुल स्थित प्रकाश विद्यालय में मतदाताओं को बिना भय के निर्भीक होकर लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा पोस्ट कार्ड तैयार कर अभिभावकों से हस्ताक्षर करवाकर मतदान मतदान के लिए अपील की गई।साथ ही पालकों ने शपथ ली।मौके पर प्रकाश विद्यालय के प्राचार्य फिलिप अब्राहम, शिक्षकगण,अभिभावकगण उपस्थित थे।
Comments