कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देश पर होली पर्व के अवसर पर कलेक्टोरेट परिसर में पुलिस विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग शांति समिति की मीटिंग आयोजित किया गया।
शांति समिति की बैठक अतिरिक्त कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न।
सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण एवं दुर्घटना रहित होली का पर्व मनाने मनाने की की गई अपील।
होली त्यौहार के मद्दे नजर पेट्रोलिंग पार्टी और फिक्स पॉइंट लगाकर बल लगाया गया।
दिनांक 23.03.2024 को होली, रमजान को मनाए जाने हेतु श्रीमान कलेक्टर महोदय चंद्रकांत वर्मा एवम श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय त्रिलोक बंसल (आई.पी.एस)मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय श्रीमान एडिशनल कलेक्टर श्री प्रेम कुमार पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पांडे ,संयुक्त कलेक्टर ठाकुर सर, कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री टांकेश्वर साहू एसडीओपी श्री लालचंद मोहल्ले प्रशिक्षु उप पुलिस सुश्री प्रतिभा लहरे ,नगर पालिका सीएमओ श्रीप्रमोद शुक्ला, सिविल अस्पताल बीएमओ डाॅ0 बिसेन, उपस्थित में होली पर्व में शहर के वरिष्ठ नागिरिको की शंाति समिति का बैठक लिया गया जिसमें।
होली पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के विषय में चर्चा किया गया होली में अधिकतर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु
चौक चैराहों में बेतरतीब लगे रंग-गुलाल के दुकानदारो को व्यवस्थित तरिके से दुकान लगाने चेहरे में लगाए जाने वाले मुखौटे को प्रतिबंधित करने एवं यातायात नियमों का पालन करने का समझाईश दिया गया ।
होली और शब-ए-बरात को लेकर पुलिस की व्यवस्था दुरूस्त रहेगी होली पर्व में शांति सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पेट्रोलिंग गाडियां गश्त पर रहेगीं , मुख्य चैक चैराहो में जवान तैनात किया गया है हुडदंग करने वालो पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। वही सीसीटीवी कैमरों से भी लोगों पर नजर रखीं जायगी। होली त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर पुलिस विभाग के कंट्रोल का नंबर 94792 47401देकर सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया है
Comments