गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : रंगों के पर्व होली को लेकर एक दिन पूर्व रविवार होलिका दहन के दिन लोगों में सिर चढ़कर बोल रहा है, लोग एक दिन पहले ही होली के रंग में रंगे दिखे, रंग गुलाल, पिचकारी खरीदने दुकानों में लोगों की खूब भीड़ नगर पंचायत लवन के दुकानों में देखने को मिला।होली का माहौल जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के लवन अंचल में उत्साह जनक रहने के आसार आज से ही देखने को मिला।पत्रकार गोलू कैवर्त ने होली पर्व को लेकर लवन स्थित सजे रंग गुलाल एवं पिचकारीदुकानों में पहुंच कर दुकानदारो एवं ग्राहकों से बातचीत किये जिस पर ग्राहकों ने उत्साह का माहौल बताते हुए कहा कि बच्चों के पसन्द से पिचकारी, मुखौटे सहित रंग ,गुलाल की खरीदी करने आए हैं, दुकानों में हर्बल रंगों की स्टॉक है जो स्वास्थ्य दृष्टकोण से बेहतर है।
किसान कृषि केंद्र एवं पिचकारी दुकान के संचालक विनोद पटेल, तामरस धीवर, भूरे लाल साहू ने बताया कि उनके दुकान में केमिकल मुक्त रंग गुलाल एव आकर्षक पिचकारियों की मांग है।गुलाल में सातों रंग उपलब्ध है वहीं पिचकारियों का दाम 10 रुपये से लेकर 100रुपये तक उपलब्ध हैं ।आकषर्क मुखौटे 10 रुपये से लेकर100रुपये तक उपलब्ध होने की बात बताया ।इस वर्ष होली का माहौल अच्छा देखने को मिला।
Comments