फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए एक परिवार के 7 लोग, दो बच्चों की मौत

फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए एक परिवार के 7 लोग, दो बच्चों की मौत

कोरबा: कोरबा जिले के ग्राम गिधौरी में एक ही परिवार के 7 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। इसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दो बच्चों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय सांसद ज्योत्सना महंत अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना है।

दरअसल, कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गिधौरी में रविवार की सुबह यह घटनाक्रम हुआ। जिसमें एक ही परिवार के बच्चे, माता-पिता व अन्य परिजन चाय-रोटी खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग से पीडि़त हुए हैं। इस घटना में अब तक दो बच्चों 3 वर्षीय अमृता कंवर और 7 वर्षीय आनंद कंवर की मौत हो गई है जबकि अन्य का उपचार जारी है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही कोरबा लोकसभा की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने जिला अस्पताल पहुंचकर सभी प्रभावितों का हाल जाना है। सांसद ने मृतक मासूम अमृता व आनंद के परिजनों से मिलकर उन्हे ढांढस बंधाया है और अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने चिकित्सकों से जानकारी लेते हुए बेहतर उपचार प्रदान करने की बात कही है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments