लोकसभा चुनावों का समय जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे सभी पार्टियां अपने पत्ते खोल रही है. लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस की एक और सूची आ गई है, इस सूची में 5 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ है. जिसमें 4 राजस्थान और 1 तमिलनाडु की सीट शामिल है. लेकिन अभी भी रायबरेली और अमेठी में पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारे है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में एक महीने से भी कम का समय बचा है. लेकिन अभी भी काग्रेस ने कई बड़ी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. इस सूची में राजस्थान की अजमेर, राजसामानद, भिलवारा, कोटा और तमिलनाडू की तेरुनेलवेली शामिल हैं.
कौन सी सीट से किसे टिकट
अजमेर सीट से कांग्रेस पार्टी ने रामचंद्र चौधरी, राजसामानद से सुदर्शन रावत, भिलवारा से डॉ दामोदार गुर्जर और कोटा से प्रह्लाद गुंजल को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा तमिलनाडु की तेरुनेलवेली से एड C रॉबर्ट ब्रूस को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कोटा से टिकट पाने वाले प्रह्लाद गुंजल हाल ही में काग्रेस पार्टी में आए हैं. इस लिस्ट के बाद राजस्थान की 25 में से 23 सीटों पर काग्रेस ने टिकटों का ऐलान कर दिया है, बताया जा रहा है डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट को पार्टी ने सहयोगी दल आदिवासी पार्टी के लिए छोड़ दी है.
कौन हैं BJP के बागी प्रह्लाद गुंजल?
प्रह्लाद गुंजल ने कांग्रेस के कई वरिष्ट नेताओं की मौजूदगी में काग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थी. प्रह्लाद को गुर्जर समाज का बड़ा नेता माना जाता है. वह 2013 से दो बार BJP से विधायक रह चुके हैं, लेकिन 2023 में उनको हार का सामना करना पड़ा. अब वह कांग्रेस के सिंबल पर ओम बिरला के सामने चुनावी मैदान में होंगे. काग्रेस में शामिल होने के बाद प्रह्लाद गुंजल ने BJP पर गंभीर आरोप लगाए थे, गुंजल ने कहा था, “BJP में व्यक्ति पूजा है हावी, गुलामी के बाद ही आपको पार्टी कार्यकर्ता में गिना जाता है.
Comments