गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के नगर पंचायत कसडोल स्थित शहीद संतराम साहू स्मृति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में मंगलवार को अस्पताल स्टॉफ, क्षेत्र में कार्यरत स्वास्थ्य मितानिन की उपस्थिति में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम मनाए गए।जिसमें टीबी को जड़ सहित समाप्त करने के लिए सभी को शपथ दिलाई गई।इसके अलावा टीबी को लेकर नारे लगाते हुए टीबी हारेगा देश जीतेगा की बात सभी अस्पताल कर्मियों एवं स्वास्थ्य मितानिनो ने कही।
टीबी रोग के इलाज सहित उन्मूलन के आवश्यक निर्देश उपस्थित कर्मचारियों को चिकित्सको ने प्रदान किये।इस अवसर पर अस्पताल कर्मियों में गोपाल साहू सहित अन्य अस्पताल कर्मियों की उपस्थिति रहा।
Comments