आदया अस्पताल कसडोल में पेट की सबसे बड़ी ट्यूमर का हुआ सफल सर्जरी, मरीज को मिली राहत,डॉक्टरों से कहा धन्यवाद

आदया अस्पताल कसडोल में पेट की सबसे बड़ी ट्यूमर का हुआ सफल सर्जरी, मरीज को मिली राहत,डॉक्टरों से कहा धन्यवाद

 

गोलू कैवर्त सम्भाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : कसडोल स्थित एक मात्र ऐसे अस्पताल जिनका नाम सुनते ही मरीजो के आधे तकलीफ अस्पताल पहुंचने से पहले ही समाप्त हो जाता है क्योंकि इस अस्पताल के नाम एवं चिकित्सको पर मरीजों का अटूट विश्वास ही है जो उनके नाम से ही मानो असहनीय दर्द भी छू मंतर हो जाता है क्योंकि यहां के इलाज से मरीजों के हर तकलीफ का इलाज सम्भव हो जाता है हम बात कर रहे हैं अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सको से भरा पड़ा सुप्रसिद्ध आदया अस्पताल कसडोल की, जो वर्तमान में मरीजों के लिए उत्तम इलाज हब केंद्र हैं।

आपको बताते चलें कि विगत दिनों इस अस्पताल में ग्राम पथरिया बिलाईगढ़ निवासी पन्ना बाई पति खगेस टंडन 62 साल अपनी पेट की असहनीय पीड़ा लेकर पहुंची हुई थी जिसका अस्पताल के चिकित्सकों ने प्रारम्भिक जांच एक्सरे एवं सोनोग्राफी की, जिससे पता चला कि मरीज के पेट में बड़ी ट्यूमर है ।इसके अलावा मरीज ने यह बात भी चिकित्सको को बताया कि वह कई जगह इलाज कराए लेकिन राहत नहीं मिलने पर यहां आने की बात कहते हुए कहा कि उन्हें यहां आराम मिलेगा।मरीज के परिजनों को चिकित्सको ने सर्जरी का उचित सलाह दिये जिस पर परिजनों के स्वीकृति के बाद मरीज़ का ओटी रूम में महिला चिकित्सको की उपस्थिति में सर्जरी कर महिला के पेट से ट्यूमर को निकाला गया।ज्ञात हो कि ट्यूमर के चलते मरीज का पेट पुलने की समस्या लगातार बनी रहती थी।मरीज के पेट से 10 किलो से भी बड़ा ट्यूमर निकला।

सर्जरी के बाद महिला को राहत मिली है वहीं महिला स्वास्थ्य लाभ अस्पताल में भर्ती रहकर ले रही है।इस सफल ऑपरेशन में एम एस सर्जन विशेषज्ञ डॉ सुरेंद्र दिव्याकर, ओटी असिस्टेंट उद्धव साहू, प्रेम चन्द साहू, अनुज रात्रे, स्टाफ नर्सो में वन्दना,विमला केवट,ट्विकंल पटेल, सविता सहित वार्ड बॉय चंद्रप्रकाश लहरे का योगदान रहा ।

सर्जन श्री दिव्याकर ने आगे चर्चा करते हुए पत्रकार गोलू कैवर्त को बताया कि उनके अस्पताल में बड़े से बड़े सर्जरी किये जा चुके हैं साथ ही मरीजों को राहत भी उनके यहां पहुंचने पर मिलते रहा है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments