गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : तहसील लवन अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा में होली त्यौहार बीतने के बाद से फिर एक बार सक्रिय होकर रेत खनन एवं परिवहन करते हुए देखे जा सकते हैं।विगत दिनों गांव के कुछ रेत तस्करों की ट्रेक्टरों पर खनिज विभाग का गाज गिरा था,एवं खनिज विभाग के कर्मचारियों का नाकाबन्दी अभियान लगातार चला जिससे कुछ दिन तक पूरी तरह से तिल्दा से रेत निकलना बंद हो गया था लेकिन होली बीतने के साथ ही फिर एक बार रेत तस्कर प्रशासन को राजश्व चुना लगाने की मंशा से रेत की अवैध खनन एवं परिवहन किये जाने की बात गॉव के सूत्रों से मीडिया कर्मियों को मिल रहा है।आपको बताते चलें कि जिन दो रेत तस्करों पर खनिज विभाग का कार्रवाई हुआ था वही रेत तस्कर फिर एक बार विभाग की कार्रवाई को चुनौती देते हुए रेत खनन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।ऐसे में अब सवाल उठता है कि इन रेत तस्करों के साथ गॉव के दो तीन और रेत तस्कर शामिल होकर बड़े पैमाने पर राजश्व नुकसान पहुंचाने की योजना में काम करते हुए दिखाई दिये जाने की बात सामने आ रहा है।
सूत्रों का का कहना है कि इन रेत तस्करों को नहीं खनिज, नहीं तहसील, नहीं भाजपा सरकार नहीं विधायक, नहीं किसी मंत्री और तो औऱ जिला के वर्तमान संवेदनशील कलेक्टर की कार्रवाई से कोई खौफ नहीं है तभी तो खनिज,एवं तहसील के नाकाबंदी के बावजूद रेत तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।तिल्दा में रेत की अवैध चोरी एवं परिवहन से गॉव में ग्रामीणों का गुस्सा रेत तस्करों के कारनामे को लेकर पनप रहा है वहीं खनिज एवं तहसील विभाग सहित जिला कलेक्टर से ठोस कार्रवाई करने की मांग किये जा रहे हैं।रेत की अवैध खनन परिवहन से गॉव की सड़कों का हाल बेहाल है,इसके अलावा तिल्दा डोंगरीडीह,तिल्दा-डोंगरा कम भार वहन करने वाली पक्की सड़क बदहाल हो रहा है।रेत तस्कर प्रशासन को सभी तरह से चुना लगा रहा ।इस मामले पर जिला खनिज अधिकारी के के बंजारे ने कहा कि फिर से खनिज कर्मचारियों को नाकाबंदी के लिए भेजेंगे, रेत से भरी ट्रैक्टरों पर हुई कार्रवाई जल्दी से राहत नहीं मिलेगा।
Comments