गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : होलिका दहन के दिन भाटापारा शहर से शान्ति भंग की खबर ने सबके होश उड़ा दिए ,मनचलों और हुड़दंगियों ने जमकर मचाया उत्पात।भाटापारा शहर में घर के सामने खड़ी कार की हुड़दंगियों ने जलाई होलिका।होलिका दहन के दिन मनचलों ने कार को किया आग के हवाले ।
सीसी टीवी कैमरे का फुटेज आया सामने,,कार में पेट्रोल डालकर आग लगाते दिखे मुखौटा पहने दो युवक। घटना भाटापारा शहर थाना क्षेत्र के पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में साई मंदिर के पीछे है।उक्त घटना ने पूरे भाटापारा शहर वासियों की होश उड़ा दिये हैं।पुलिस की तगड़ी पेट्रोलिंग के बावजूद आखिर यह घटना कैसी घटी ।पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई आरोपियों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
Comments