रक्तदाता क्रांति समूह के संस्थापक व संचालक महेश ने किया 50 वी बार रक्तदान 

रक्तदाता क्रांति समूह के संस्थापक व संचालक महेश ने किया 50 वी बार रक्तदान 

 

 

जांजगीर-चाम्पा : रक्त एक ऐसा अनमोल रत्न है जिसे किसी भी माध्यम से बनाया नहीं जा सकता इसकी आपूर्ति का कोई दूसरा विकल्प नहीं है यह व्यक्ति के शरीर में स्वयं ही बनता है। कई बार मरीजों के शरीर में रक्त की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से रक्त लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। रक्त की कमी से किसी की जिंदगी की डोर टूटने का डर हो जाता है और ऐसे समय मे मेरे द्वारा रक्तदान करने से किसी की जान बचती है तो मैं दूसरी बार रक्तदान करूंगा ऐसा संकल्प लेकर देश की आजादी के लिए फांसी के फंदे पर हंसते-हंसते झूलने वाले देशभक्त भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहीद दिवस के अवसर पर रक्तदाता क्रांति समूह के संस्थापक व संचालक महेश कुमार राठौर ने 50 वी बार रक्तदान के पश्चात कही, आगे उन्होंने कहा की आज के युवा एक सुई की चुभन से डर रहे हैं, डर निकालिए और रक्तदान कीजिए, यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अपनी तो जिंदगी की बस यही कमाई है, रक्तदान कर हमने कितनी ही जिंदगी बचाई है।

सेवा को मिला सम्मान : 

महेश कुमार राठौर के द्वारा सामाजिक सरोकार की भावना को लेकर देशहित, समाजहित, मानवहित के लिए रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान, राष्ट्रीय विकास व सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु शहीद के अवसर पर श्री राठौर के सेवा कार्य को मान्यता देते हुए छत्तीसगढ़ नवप्रागति मंच द्वारा संचालित धरम ब्लड सेंटर चांपा ने जीवनदाता गौरव अलंकरण से सम्मानित किया गया। पूर्व में भी इन्हें सर्वश्रेष्ठ जिला युवा पुरस्कार, युवा रत्न अलंकरण सम्मान, कोरोना योद्धा सम्मान, सुपर हीरो सम्मान, प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड, सेवा सम्मान, रक्तवीर सम्मान, रक्तदाता गौरव सम्मान, यूनिटी ऑफ इंडिया, अखंड रक्त सेवा सम्मान ऐसे कई सेवा सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। महेश कुमार राठौर के इस उपलब्धि पर अशोक तिवारी चंद्र कुमार राठौर चूड़ामणि राठौर रिंकू अग्रवाल नरेंद्र साहू लोमस बरेठ अमर महंत देवेश विश्वकर्मा चंद्रशेखर देवांगन भुनेश्वर राठौर केशव श्रीवास हरीश राठौर दीपक यादव जितेंद्र देवांगन रामगोपाल साहू सीमा राठौर रामनाथ साहू अंजली साहू संतोष साहू जगदीश राठौर सुखनंदन दास महंत हरीश दुबे डॉ अजय स्वर्णकार स्पेंद्र कुमार मिरी रमेश केवट खुशवंत खांडे आदि ने हर्ष व्यक्त किया.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments