गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : जिला मुख्यालय बलौदाबाजार सहित लवन अंचल में उत्साह पूर्वक मना होली पर्व। आपको बताते चलें कि सोमवार रंगो का महापर्व होली त्यौहार जिला मुख्यालय बलौदाबाजार सहित लवन अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों में नगाड़ो की थाप सहित डांडिया नृत्य के साथ अनोखी होली खेली गई।लोगों ने एक दूसरे को खूब रंग गुलाल लगाकर खूब नगाड़े की थाप पर नाचते झूमते हुए रंग बिरंगी रंगो से सराबोर दिखे।लवन तहसील के गॉव डोंगरा में सदियों से आ रही परंपरा डांडिया नृत्य करते हुए होली का उत्साह मनाए जिसमें बच्चे युवा सभी थिरकते हुए नजर आए।
आसपास के गाँव तिल्दा डोंगरोडीह, परसा पाली ,सिंघारी, सिरियाडीह,सहित सभी जगहों पर होली का पवित्र पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाए गए।छोटे छोटे बच्चों में रंगों का पर्व का उत्साह का नजारा अलग ही रंग में रंगे दिखा, बच्चे एक दूसरे पर खूब पिचकारी मारे।
Comments