रायपुर : लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बता दें कि प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होने हैं। वहीं, 4 जून को मतगणना होगी। बता दें कि पहले चरण का नामांकन आज प्रत्याशियों द्नारा भरा गया है, जिसमें कुल 12 उम्मीदवारों के 18 नामांकन दाखिल हुए हैं। इसी बीच आज भाजपा ने छत्तीसगढ़ के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।
स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, सूबे के डिप्टी सीएम विजय शर्मा, अरूण साव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और संगठन मंत्री पवन साय समेत कई दिग्गजों का नाम प्रचार-प्रसार के लिए शामिल है।
Comments