मंडी : फिल्म अभिनेत्री एवं मंडी संसदीय सीट से भाजपा की प्रत्याशी कंगना रनौत के पिता अमरदीप सिंह रनौत का कहना है कि उनकी बेटी जो ठान लेती है, उसे हर हाल में पूरा करके दिखाती भी है. यह बात उन्होंने मंडी में कही. अमरदीप सिंह रनौत ने बेटी को टिकट देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का आभार जताया.
कंगना के पिता अमरदीप ने कहा कि उनकी बेटी एक समय में एक ही काम करती है और उसे पूरी शिद्दत से पूरा करती है. अमरदीप सिंह रनौत ने कांग्रेस नेत्री सुप्रीय श्रीनेत द्वारा की गई टिप्पणी पर बोलते हुए कहा कि ‘वे और उनका परिवार इस टिप्पणी से बहुत आहत हुआ है. बेटियां सभी के घरों में होती हैं और इनके बिना संसार की कल्पना नहीं की जा सकती. महिला हमेशा सम्मानजनक होती हैं और हिंदू धर्म में तो नारी को पूजनीय माना गया है. टिप्पणी करने वालों को यह नहीं मालूम कि मंडी मांडव ऋषि की तपोस्थली है. राजनीति क्या किसी भी क्षेत्र में इस प्रकार की बातें नहीं होनी चाहिए.’
अमरदीप सिंह रनौत ने कहा कि ‘उनके दादा स्वतंत्रता सेनानी थे और देश की आजादी के बाद वे सरकाघाट से कांग्रेस के विधायक रहे. उन्होंने देशसेवा में अपना कर्तव्य निभाया और उसके बाद समाजसेवा की. उस दौरान सिर्फ एक ही राजनीतिक दल होता था, लेकिन बाद में परिवार को कांग्रेस की विचारधारा अच्छी नहीं लगी और राजनीति से ही अलग हो गए. अब कंगना में उसके परदादा के जींस देखने को मिल रहे हैं. कंगना ने अपने क्षेत्र और प्रदेश में कुछ ऐसी बातें देखी, जिसके बाद उसने राजनीति में आने का निर्णय लिया. अब राजनीति में आई है तो यहां पर पूरी लगन के साथ काम करेगी और जो कमियां उसे नजर आई हैं उन्हें दूर करने की दिशा में काम करेगी. आज पूरे परिवार को इस बात पर गर्व है कि उनकी बेटी ने अपने दम पर पहले फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया और छोटे से गांव की विश्व भर में पहचान बनाई और राजनीति में नाम कमाने जा रही है.’
Comments