परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद :उड़ीसा से लगातार गांजा की तस्करी की खबर आती रही है पुलिस प्रशासन भी सक्रिय है और गांजा तस्करों को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार भी कर रहे हैं ।इसी कड़ी में आज दो गांजा तस्कर जो मध्य प्रदेश साजापुर के रहने वाले बस से देवभोग से रायपुर जाते समय संदिग्ध स्थितियों को देखते हुए उनकी तलाशी में 26 किलो 800 ग्राम गाँजा कुल कीमत 3 लाख बरामद किया गया इन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय कार्रवाई हेतु गरियाबंद न्यायालय भेजा गया है।
गरियाबंद जिला की सीमाएं तीन ओर से उड़ीसा से जुड़ा हुआ है और उड़ीसा में लगातार गांजे की खेती होती रही है जहां से गाँजा छत्तीसगढ़ी ही नहीं मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड के लिए भी जाता रहा है पुलिस प्रशासन भी अपनी सक्रियता दिखलाते हुए मुखबिर की सूचनाओं के आधार पर इन तस्करों को समय-समय पर गिरफ्तार करते रहे हैं किंतु यह तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है लगातार तस्करी के चलते पुलिस भी मुखबिर की सूचनाओं पर समय-समय पर दबीस देकर इन अवैध तस्करों को पकड़ती रही है ।आज भी मुखबिर के आधार पर गरियाबंद पुलिस को सूचना मिली थी। दो तस्कर बस से देवभोग से बैठकर रायपुर जा रहे हैं इसके बाद पुलिस ने इन्हें गरियाबँद डूंगरीगांव के पास बस की तलाशी लेने पर दोनों आरोपियों के बैग में भरे हुए 26 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया जिसकी लागत ₹3 लाख बताई जा रही है इन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments