खरसिया : ओ पी चौधरी के प्रथम खरसिया नगर आगमन पर आज ग्रामीण क्षेत्र के व्यवसाय क्षेत्र के 2000 से ज्यादा मोटरसाइकिल में एवं 500 कारों की काफिला के साथ हर चौक चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया इस स्वागत में सबसे ज्यादा ग्रामीण और किसान लोग तथा तय युवा तुर्क के लोग देखे गए एक अजीब प्रकार का उत्साह था सबसे बड़ी बात यह है की ग्राम नवापारा में रविंद्र गबैल जो कांग्रेस के कट्टर कार्यकर्ता और पदाधिकारी रहे हैं उनका परिवार पूरा कांग्रेस से सम्मिलित रहा है आज भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किये हैं तकरीबन 2000 से ज्यादा कार्यकर्ता आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुऐ वही नवापारा में काफी उत्साह देखा जा रहा है चुकी वह पूरा बेल्ट कांग्रेस समर्पित रहा है इस कारण से भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं में भी एक अलग से उत्साह देखा जा रहा है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments