रायपुर : रायपुर पुलिस के एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट और थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस ने मिलकर लाखों रुपए का आईपीएल खिलाने वाले दो सगे भाइयों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। महावीर नगर निवासी काली उर्फ कमलेश गंगवानी और उसका भाई रवि गंगवानी मिलकर पावर 777 नामक आईडी के माध्यम से आनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे। एसएसपी के निर्देश के बाद पुलिस ने दोनों को रंगे हाथ प्लान बताया, जिसके बाद सूत्रों की जानकारी पर छापा मार कार्रवाई की गई।
दोनों के फोन चेक करने पर सट्टा एप मिला। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे का चैनल खोज रही है।
Comments