गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के तहसील लवन के आसपास के गांव सिंघारी, भालूकोना, हरदी, पहंदा ,कोयदा ,सहित तमाम गॉवो में ईट के अवैध कारोबार में लिप्त लोग राज्य सरकार को राजश्व नुकसान पहुचाने में लगे हैं वहीं जिला खनिज विभाग खानापूर्ति कार्रवाई कर अपने कर्तव्यों से पल्ला झाड़ लिए या यों कहें कि अवैध ईट भट्टो पर खनिज विभाग मेहरबान है।तभी पिछले कुछ समय से लवन तहसील आसपास के ग्रामों में यह कारोबार बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है।ईंट के अवैध धंधे में लिप्त लोगों द्वारा जरूरत मन्दो से प्रति ट्रैक्टर 9-10हजार रुपए वसूलने में लगे हैं।प्रशासन के राजश्व कोष में ईंट भट्ठे का शमन शुल्क नहीं काटने से राजश्व कोष की व्यवस्था कुछ समय से खाली होने की खबर भी चिंता का विषय है।ज्ञात हो कि ईट के अवैध कारोबार में लिप्त लोग बिना खनिज,बिना पर्यावरण, बिना पंचायत ,एवं बिना राजश्व अनुमति के लंबे समय से कारोबार को अंजाम देते आ रहे हैं।
उक्त कारोबार में लिप्त लोगों द्वारा जमीन को खोदना, पेड़ों की कटाई, कोयले का परिवहन यह सभी विभाग के लिए जाँच का विषय एवं कार्रवाई का दायित्व है।ग्रामीणों ने उक्त कारोबार पर डंडा चलाने की मांग राज्य सरकार ,जिला कलेक्टर, जिला खनिज विभाग से किये हैं।यह भी बताते चलें कि उक्त कारोबार में लिप्त लोगों द्वारा आवास योजना के हितग्राहियों को गुणवत्ताहीन ईंट सप्लाई देने की भी शिकायत है। इसके अलावा नाबालिग बच्चों से कम मजदूरी से काम लेने की भी शिकायत मीडिया को मिल रहा है।जिला खनिज अधिकारी कुंदन बंजारे, लवन तहसीलदार निवेश कुरेटि ने मीडिया को बताया बहुत जल्दी कार्रवाई किये जाने की बात कहा है।
Comments