परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : विकास खंड छुरा के समस्त ग्रामों में बिजली सप्लाई की आपूर्ति हो जिसके लिए 132 के वी पावर सप्लाई के लिए बडा़ स्टेशन की अति आवश्यकता है। ज्ञात हो काफी दिनों से क्षेत्र के किसान, जनप्रतिनिधियों, छात्र -छात्राओं के द्वारा निवर्तमान सरकार को माँग करने पर जगह के लिए कहा गया था जगह मिलने पर उसी जगह पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छुरा के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बनाने की भी घोषणा की थी।
काँग्रेस के सरकार के चले जाने से बहुप्रतिक्षित माँग ज्वलंत मुद्दा ठंडे बस्ते में चले जाने से लोग परेशान है। वहीं इधर ग्राम मडे़ली में पावर स्टेशन स्थापित करने 20 एकड़ जमीन का चयन कर सुरक्षित रखा गया है। अभी तक बजट नही होने के कारण रुका हुआ है। जिसके कारण आज आये दिन बिजली कटौती, लो-वोल्टेज से सभी वर्ग के लोग काफी परेशान है।
इस संबंध में छ ग सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष व जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि शासन प्रशासन के द्वारा चिह्नांकित स्थल मडेली से विद्युत आपूर्ति के 132 केवी पावर हाउस स्टेशन बनाने के लिए क्षेत्रीय विधायक और सांसद को संज्ञान में लेकर शासन से फंड स्वीकृत हेतु माँग करना चाहिए तथा बनाने में सहयोग करने से भीषण गर्मी के समय सभी वर्गों को बगैर कटौती के विद्युत आपूर्ति हो सके।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments