परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : लोकसभा चुनाव जैसे ही नजदीक आते जा रहा है वैसे ही सभी राजनीतिक दलों का जनसंपर्क और दौरा तेज होने लगा है। इसी क्रम में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव का भी कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को चुनाव में जीत दिलाने धुंआधार दौरा कार्यक्रम जारी है।कल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के वनांचल क्षेत्र कोसमी द पहुंचे जहां ग्रामीणों से भेंट मुलाकात करते हुए उनके समस्याओं से रूबरू हुए। वहीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को जीताने की अपील भी की।
तत्पश्चात वे लक्ष्मी नारायणा अस्पताल के संचालक ज्योति दुबे के एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए एवं सभी परिवार जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
वहीं नवागढ़ क्षेत्र के कई गांवों में लोगों से भेंट मुलाकात करते हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र के गांवों की समस्याओं से रूबरू होते हुए सभी ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं। वहीं ग्रामीण उनके सहज और सरल व्यक्तित्व के चलते ये कहने से नहीं चुकते हैं कि विधायक हो तो जनक ध्रुव जैसा हो।
इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments