गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के अंतर्गत जनपद पंचायत बलौदाबाजार के विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचो को इन दिनों निर्माण कार्यों के भुगतान में पसीना छूट रहा है, इसकी वजह यह है कि सरपंचों ने बताया कि निर्माण कार्यों की भुगतान के लिए नियमतः राशि आहरण करने के लिए जनपद पंचायत बलौदाबाजार के कई चक्कर लगाने के बाद पता चलता है कि ग्राम सचिव का डीएससी पेमेंट भुगतान की समस्या तो कभी सी ईओ का डी एस सी कम्पलीट नहीं होना साथ ही जिला पंचायत सीइओ का डीएससी अधूरा सहित अनेको अड़चनो के कारण सरपंचो को विभागीय भुगतान प्राप्त होने में लेट लतीफी का सामना करना पड़ रहा है इसके अलावा निर्माण कार्य के लिए सामग्री देने वाले लोग सरपंचों को रोज तकादा मार रहे हैं जिसके चलते सरपंचों को मानसिक एवं आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।जिसका समाधान अभी तक जिला प्रशासन नहीं कर पाया है।नाम नहीं छापने की शर्त पर सरपंचों ने मीडिया को बताया है कि उक्त समस्या होली के पहले से निर्मित है होली बीते करीब 15दिवस बीतने को है लेकिन समस्या का हल कैसे निकलेगा इसकी कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है कि बात कहा।इस सम्बंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम एल मंडावी ने बताया कि समस्या का हल बहुत जल्दी निकलेगा।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments