गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : सिद्ध शक्तिपीठ माँ महामाया मंदिर लवन में चैत्र नवरात्र पर्व की तैयारियां अंतिम चरण में है।घट स्थापना से लेकर मंदिर में रंग रोगन ,साफ सफाई अंतिम चरण पर है।मंदिर के पुजारी पंडित भावेश तिवारी ने बताया कि अभी तक तैयारी लगभग अंतिम चरण में है ,रविवार तक ज्योति प्रज्वलित क्लश की संख्या 15 सौ आ गई है शेष दिनों में संख्या करीब 3हजार से ऊपर होगा।दूर दूर से भक्तों की संख्या दर्शन लाभ के लिए पहुँचते हैं।
Comments