थाना सिंघोडा जिला महासमुंद की कार्यवाही : एक दस चक्का ट्रक क्रमांक CG 04 JB 7168 किमती 2000000 एवं 440 पैकेट बांगर सीमेंट किमती 132000 जप्त

थाना सिंघोडा जिला महासमुंद की कार्यवाही : एक दस चक्का ट्रक क्रमांक CG 04 JB 7168 किमती 2000000 एवं 440 पैकेट बांगर सीमेंट किमती 132000 जप्त

 

महासमुंद : वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समस्त प्रकार के अवैध परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है उसी तारतम्य में दिनांक 05/04/2024 को थाना सिंघोडा पुलिस द्वारा ग्राम खम्हारपाली के पास वाहन चालक द्वारा वाहन को छोड़कर एवं लावारिश हालत मे खडे कर फरार हो गया वाहन चालक एवं वाहन मालिक के संबंध में पता तलाश किया गया पता नहीं चलने पर ट्रक एवं ट्रक में रखे सामान संदेहास्पद प्रतीत होने पर ट्रक क्रमांक CG 04 JB 7168 कीमती 2000000 रूपये एवं ट्रक मे भरी हुई 440 पैकेट बांगर सीमेंट कीमती 132000 रूपये एवं कुल जूमला कीमती 2132000 रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया तथा धारा 102 जा फौ के तहत इस्तगासा तैयार किया गया।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments