किरंदुल : लौहनगरी किरंदुल 11 बी एवम 11 सी प्लांट के मध्य स्थित बैलाडीला की पहाड़ी जंगल में शनिवार रात करीब 7:30 बजे असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गई।जिसके कारण कई वन्य जीव व पेड़ पौधे जलकर राख हो गए।उक्त घटने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी आशुतोष मांडवा को दी गई।गौरतलब है कि एक ओर जहां वन विभाग जगह-जगह बोर्ड लगाकर वनों को आग से बचाने की हिदायत देता है।वहीं दूसरी तरफ इस तरह की आगजनी की घटनाएं देखने को मिल रही है।वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि विभाग के कर्मचारियों को को भेजा गया एवम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।
Comments