परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा : महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस सांसद प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू 8 अप्रैल को गरियाबंद क्षेत्र के ग्राम पीपरछेड़ी में पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क करेंगे तत्पश्चात वे छुरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम रसेला पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क करते हुए भेंट मुलाकात करेंगे।
इस दौरान सांसद प्रत्याशी ताम्रध्वज के साथ बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव भी उनके साथ रहेंगे और लोगों से भेंट मुलाकात करते हुए सांसद प्रत्याशी के लिए वोट हेतु लोगों से अपील करेंगे। वहीं इस अवसर पर क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता भी साथ रहेंगे।
सुत्रों की मानें तो बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान विधायक जनक ध्रुव का क्षेत्र में काफी समर्थक माने जाते हैं और लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र में कांग्रेस को चुनाव काफी बढ़त भी मिलने की उम्मीद के कयास लगाया जा रहा है।
Comments