जिला साहू संघ मुंगेली द्वारा होली मिलन एवं डांस प्रतियोगिता संपन्न

जिला साहू संघ मुंगेली द्वारा होली मिलन एवं डांस प्रतियोगिता संपन्न

 मुंगेली  : जिला साहू संघ मुंगेली द्वारा होली मिलन एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन मुंगेली के सामुदायिक भवन में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष थानेश्वर साहू अध्यक्षता पूर्व सांसद लखन लाल साहू ने की अतिथि  अंबालिका,साहू दुर्गा उमाशंकर साहू, इंदिरा साहू ,बलदाऊ साहू,तुलसीराम साहू, दुकाल साहू, झालेश्वर साहू, डा लेखूराम, जितेंद्र साहू, राजकुमार, भारत साहू, जनपद सदस्य निरंजन साहू, श्रीमती जानकी साहू शामिल रहे प्रतियोगिता के ग्रुप डांस में प्रथम स्थान हजारी साहू एवं साथी 5000 एवं प्रतीक चिन्ह द्वारा  गायत्री रामफल साहू दूसरा स्थान कुमारी भुनेश्वरी साहू कुमारी कमलेश्वरी साहू 4000 एवं प्रतीक चिन्ह द्वारा श्री प्रकाश साहू तीसरा स्थान कुमारी माल्या एवं साथी 3000 एवं प्रतीक चिन्ह द्वारा  संतोष साहू  चतुर्थ स्थान कुमारी करिश्मा एवं साथी 2000 एवं प्रतीक चिन्ह द्वारा डॉ श्री गीतेश  साहू डॉ रेखा साहू पांचवा स्थान कुमारी शशि एवं साथी 1000 एवं प्रतीक चिन्ह द्वारा राजकुमार साहू द्वारा प्रदान किया गया इस तरह एकल नृत्य में प्रथम स्थान कुमारी काजल साहू 3000 एवं प्रतीक चिन्ह द्वारा शशिकांत साहू दूसरा स्थान कुमारी आयुषी साहू 2000 एवं प्रतीक चिन्ह द्वारा गणेश साहू तीसरा स्थान कुमारी विभा साहू 1500 एवं प्रतीक चिन्ह द्वारा महेंद्र साहू चतुर्थ स्थान कुमारी बमलेश्वरी 1100 एवं प्रतीक चिन्ह द्वारा भारत साहू पांचवा स्थान कुमारी हर्ष साहू1000 एवं प्रतीक चिन्ह द्वारा सोमेश साहू महिलाओं की प्रतियोगिता कुर्सी दौड़ प्रथम श्रीमती अनीता साहू द्वितीय श्रीमती आशा साहू माला गुथना प्रथम स्थान श्रीमती मीरा साहू द्वितीय स्थान श्रीमती कौशल्या साहू गीत गाने में प्रथम स्थान श्रीमती लक्ष्मी साहू द्वितीय स्थान श्रीमती कौशल्या साहू गुब्बारा फुलाना प्रथम स्थान श्रीमती सीता साहू द्वितीय स्थान श्रीमती संगीता साहू   पुरुषों का खेल  बिंदी चिपकाना प्रथम स्थान  श्रीराम साहू द्वितीय स्थान  बलदाऊ साहू सहित सभी प्रतिभागियों को स्वर्गीय पुष्पेंद्र उर्फ मनु साहू की स्मृति में धनेंद्र साहू द्वारा सांत्वना पुरस्कार एवम  प्रतिभागियों को दिनेश  उर्फ़ बाला साहू  ग्राम करही के अध्यक्ष द्वारा 101 रुपए का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया  कार्यक्रम को सफल बनाने जिला साहू संघ मुंगेली के अध्यक्ष पूहूप राम साहू, महामंत्री डॉ हीरालाल साहू, प्रवक्ता डॉ रामकुमार साहू, राकेश साहू, डा प्रकाश साहू,महेंद्र साहू, नकुल साहू, जितेंद्र साहू आदि का विशेष सहयोग रहा.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments