थाना फरसपाल में तैनात एसएसटी टीम द्वारा अवैध रूप से परिवहन करते कपड़े और कंबल से भरा पिकअप पकड़ा गया

थाना फरसपाल में तैनात एसएसटी टीम द्वारा अवैध रूप से परिवहन करते कपड़े और कंबल से भरा पिकअप पकड़ा गया

 

दंतेवाडा : लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मयंक चतुर्वेदी जिला दंतेवाड़ा व पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय के निर्देशन में जिला के सरहदी क्षेत्रो में एसएसटी टीम का गठन कर अन्य जिले व राज्यों से आने- जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है।दिनांक 06 अप्रैल के शाम एसएसटी चेक पोस्ट नाका फरसपाल में बीजापुर की ओर से आ रहे पिकअप क्रमांक सीजी 18 एम 6595 के चालक अखिलेश विश्वास पिता दिनबंधु विश्वास उम्र 55 वर्ष निवासी जिला मालकानगिरि,ओड़िशा को रोककर वाहन का जांच किया गया, जो कि पिकअप में 11 नग कपड़े का गट्ठा जिसमें 165 नग साड़ी,कंबल 65 नग ,172 नग टावेल, धोती ,पुराने कपड़े 8 गट्ठा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 75000 रुपए है का परिवहन करते हुए पाया गया।जिसके संबंध चालक से वैध दस्तावेज पेश करने को कहा गया जो कोई  दस्तावेज नहीं होना बताया । जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देकर , एफएसटी टीम के द्वारा पंचनामा तैयार कर उक्त सामग्री के जप्ती की कार्यवाही गई।उक्त कार्यवाही में एसएसटी टीम फरसपाल का विशेष योगदान रहा।आदर्श आचार संहिता लागू होने पर दन्तेवाड़ा जिले के सरहदी क्षेत्र में एसएसटी टीम द्वारा लगातार वाहनों की सघन जांच की जा कर अवैध शराब,गांजा,नकदी के परिवहन पर सक्त कार्यवाही की जा रही है।दंतेवाडा पुलिस विभाग द्वारा उक्त जानकारी आज मीडिया को दी गई।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments