पैन कार्ड में नाम, पता, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर कैसे बदलें? जानें यहां

पैन कार्ड में नाम, पता, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर कैसे बदलें? जानें यहां

पैन कार्ड  वित्तीय लेनदेन करने में सबसे अहम डक्यूमेंट है। इसके बिना न तो आप शेयर बाजार में निवेश कर पाएंगे न ही म्यूचुअल फंड स्कीम में हिस्सा ले पाएंगे। बैंक खाता खोलने के लिए भी पैन नंबर जरूरी है। ऐसे में अगर आपके पैन में कोई गलत जानकारी है तो बड़ी परेशानी हो सकती है। हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने पैन कार्ड में दर्ज गलत नाम, पता, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर को कैसे सही कर सकते हैं। 

पैन कार्ड ऑनलाइन अपडेट करें

  • एनएसडीएल ई-गवर्नेंस वेबसाइट के माध्यम से पैन अपडेट करने के के लिए ई-गवर्नेंस पोर्टल पर जाएं। 
  • इसके बाद 'सेवा' टैब पर जाएं और ड्रॉपडाउन मेनू से 'पैन' चुनें। 
  • फिर'पैन डेटा में परिवर्तन/सुधार' शीर्षक वाले सेक्शन को खोजने के लिए नीचे स्क्रॉल करें और 'अप्लाई करें' चुनें। 
  • पैन कार्ड में परिवर्तन/सुधार' टैब के अंतर्गत 'एप्लीकेशन करने के लिए क्लिक करें'। 
  • 'पैन कार्ड विवरण में परिवर्तन/सुधार के लिए आवेदन करें'। 
  • दस्तावेज़ जमा करने का तरीका चुनें, अपना पैन नंबर दर्ज करें, पैन कार्ड मोड चुनें और 'सबमिट' पर क्लिक करें। 
  • पंजीकरण के बाद, आपको एक टोकन नंबर प्राप्त होगा। ओके पर क्लिक करें।' 
  • अपना नाम और पता भरें। फिर 'नेक्स्ट स्टेप' पर क्लिक करें। 
  • वेरिफिकेशन के लिए अपना पैन नंबर दर्ज करें और 'नेक्स्ट स्टेप ' पर क्लिक करें। 
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फिर 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें। 
  • ध्यान दें: पैन सुधार में आमतौर पर लगभग
  • 5 दिन लगते हैं। आपका पैन कार्ड डाक के माध्यम से भेजे जाने पर आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक टेक्स्ट संदेश प्राप्त होगा।

पैन अपडेट करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, बिजली बिल, पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट और ड्राइविंग लाइसेंस। 

 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments