रक्षित केंद्र राजनांदगांव में तीरंदाजी प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ,सिखाएंगे खेल की बारीकियां

रक्षित केंद्र राजनांदगांव में तीरंदाजी प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ,सिखाएंगे खेल की बारीकियां

राजनांदगांव : दिनांक 07.04.2024 को रक्षित केंद्र राजनांदगांव में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग द्वारा तीरंदाजी प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ किया गया। तीरंदाजी सीखने के इच्छुक बच्चों को प्रशिक्षण व जरूरी संसाधन मुहैया कराने के लिए प्रशिक्षण कैंप की शुरुआत की गई है। अनुभवी प्रशिक्षक द्वारा इच्छुक बच्चों को मुक्त में तीरंदाजी के गुर सिखाएंगे। तीरंदाजी को बढ़ावा देने  व इससे जुड़े खिलाड़ियों के संवर्धन के लिए विगत वर्षों से राजनांदगांव पुलिस द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एसपी गर्ग ने कहा कि बच्चे खूब मेहनत और लगन से यह प्रशिक्षण ले।

जिला एवं राज्य स्तर पर अपना नाम रोशन करें बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम निरंतर बच्चों को जो भी सहयोग चाहिए मुहैया करवाते रहेंगे। इसी प्रकार पुलिस भर्ती आर्मी तथा अग्निवीर भर्ती के लिए राजनांदगांव पुलिस द्वारा निःशुल्क का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान रक्षित केंद्र राजनांदगांव निरीक्षक श्री अरविंद साहू व पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रशिक्षणरत बच्चे उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments