ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन 

ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन 


गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार  : लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के अनुक्रम में आज 8 अप्रैल को जिले की उप विधानसभा क्षेत्रों का प्रथम रेण्डमाईशन किया गया। रेण्डमाईजेशन जिला कार्यालय भवन बलौदाबाजार के एनआईसी कक्ष में निर्वाचन आयोग के ईएमएस साफ्टवेयर के माध्यम से किया गया।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के एल चौहान ने सर्वमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया की विस्तार सेजानकारी दी।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी  आर आर दुबे ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से बलौदाबाजार को 8 अप्रैल दोहपर 2 बजे का समय दिया गया था। निर्धारित समय पर राजनीतिक दलों के समक्ष पहले जिले की चारों विधानसभाओं के समस्त मतदान केन्द्रों की संख्या की जांच की गई।

इसके बाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03-जांजगीर-चांपा के उप विधानसभा क्षेत्रों 43-बिलाईगढ़, 44-कसडोल एवं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08-रायपुर के उप विधानसभा क्षेत्रों 45-बलौदाबाजार, 46-भाटापारा की ईव्हीएम मशीन एवं व्हीव्हीपैट मशीन का रेण्डमाईजेशन किया गया। उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया के संबंध में पूर्ण संतुष्टि व्यक्त की। सर्वमान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को रेण्डमाईजेशन पश्चात् ईव्हीएम मशीन तथा व्हीव्हीपेट की सूची भी दी गई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल, सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे,एसडीएम कसडोल भूपेंद्र अग्रवाल, बलौदाबाजार अमित गुप्ता,भाटापारा नितिन तिवारी, सूचना अधिकारी एनआईसी सत्यनारायण प्रधान, सांख्यिकी अधिकारी सुमीत मेरावी, भारतीय जनता पार्टी से शिव नरेश मिश्रा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से लखेश साहू,आप से भुवनेश्वर सिंह उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments