राजा बाबू उपाध्याय,महासमुन्द : आज दिनंाक को जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान्, महासमुन्द (डाइट) में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुन्द एवं हिदायतुल्ला नेशनल लॉ युनिवर्सिटी, रायपुर के छात्रों द्वारा संयुक्त तत्वाधान में सायबर क्राईम से सम्बन्धित अपराध ऑन लाईन ठगी से बचने के लिए जानकारी/जागरूकता के सम्बन्ध में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुन्द के सचिव श्री दामोदर प्रसाद चन्द्रा द्वारा जहंा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यो एवं योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी, वहीं हिदायतुल्ला नेशनल लॉ युनिवर्सिटी, रायपुर के विधि छा़त्र आयुष देवांगन, श्रेया सुरेश एवं अंश पाराशर के द्वारा पॉवर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के द्वारा तथा शार्ट मूवी को दिखाकर वर्तमान में की जा रही ऑन लाईन ठगी, सायबर अपराधों से बचने के उपाय तथा इस सम्बन्ध में उपलब्ध विधिक उपायों के बारे में जानकारी दी गयी। ।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में मोबाइल पर लिंक या एस0 एम0 एस0 भेजकर अनेक प्रकार के प्रलोभन देकर ऑन लाइन/सायबर ठगी की घटनायें लगातार सुनने में आ रही है। हिदायतुल्ला नेशनल लॉ युनिवर्सिटी, रायपुर के विद्यार्थियों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुन्द के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित उपरोक्त विधिक जागरूकता कार्यक्रम से न सिर्फ लोगों को जानकारी प्राप्त होगी, बल्कि सायबर ठगी की बढ़ती हुई घटनाओं के रोकथाम में उपरोक्त कार्यक्रम सार्थक एवं सहायक साबित होगा।
Comments