गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार: कसडोल मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर मेन रोड पर बसा ग्राम पंचायत कटगी है जंहा स्थित देशी शराब दुकान में बंदूक की नोंक पर अज्ञात बाईक पर सवार होकर आए नकाबपोश लुटेरो ने बंदूक दिखाकर शराब दुकान के कमर्चारियों से लूटकर ले गए 20 लाख रुपए।
ज्ञात हो कि उक्त रकम को कर्मचारियों ने अलग- अलग शराब दुकान से इकट्ठा कर लाए हुए थे।आपको बताते चलें कि उक्त घटना मंगलवार 9अप्रैल दोपहर 3 बजे की है।घटना के बाद नकाबपोश लुटेरे मौके से फरार है, घटना के तुरंत बाद कसडोल पुलिस हरकत में है, जगह जगह लुटेरों की नाकेबंदी किये जा रहे हैं।फिलहाल अज्ञात नकाबपोश लुटेरे पुलिस के पकड़ से बाहर बताए जा रहे हैं।वहीं कसडोल पुलिस एवं साईबर टीम आरोपियों की जल्दी पतासाजी के दावे कर रहे हैं।लूट की घटना से कटगी से लेकर पूरे कसडोल क्षेत्र में सनसनी फैल गया है।घटना को अंजाम देने वाले सभी नकाबपोश लुटेरे शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।इस तरह के घटना से हर कोई हैरान है।
Comments