ज्योत जंवारा से जगमग हुआ माँ का दरबार, आस्था का मनोकामना ज्योत हुआ प्रज्वलित      

ज्योत जंवारा से जगमग हुआ माँ का दरबार, आस्था का मनोकामना ज्योत हुआ प्रज्वलित      

    गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार :  चैत्र नवरात्रि का शुरुआत मंगलवार 9 अप्रैल से हो चुकी है।नवरात्रि के प्रथम दिवस माँ शैल पुत्री की पूजा अर्चना का विधान है।वहीं भक्तों द्वारा प्रज्वलित कराए ज्योत जंवारा के साथ देवी मंदिरों में  जगमग हुआ माँ का दरबार।लवन स्थित सिद्ध शक्तिपीठ माँ महामाया मंदिर में तेल ज्योति कलश2115 एवं घी ज्योति कलश की संख्या 350 सहित कुल 2450 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित हुआ है।उक्ताशय की जानकारी महामाया मंदिर लवन के प्रमुख पुजारी पंडित भावेश तिवारी ने पत्रकार गोलू कैवर्त को बताया है।माँ महामाया मंदिर के अलावा आसपास के देवी मंदिरों में भी आस्था के मनोकामना ज्योति से माँ का दरबार उजाला से जगमग हो उठा है।भक्तों की भीड़ प्रथम दिन से ही मंदिरों में उमड़ रही है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments