राजनांदगांव : चैत्र नवरात्रि पर्व वर्ष- 2024 आज दिनांक- 09.04.2024 से प्रारंभ है नवरात्रि पर्व में माँ बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में लाखों की संख्या में दर्शनार्थी दर्शन करने एवं मेला घुमनेे आते है। जिसको ध्यान में रखते हुये पुलिस विभाग द्वारा दर्शनार्थियों के सुरक्षा व्यवस्था/शांति व्यवस्था/कानुन व्यवस्था/यातायात, पार्किंग व मेला व्यवस्था हेतु अधिक से अधिक पुलिस बल तैनात कर चोर, पाॅकेटमार, चाकुबाज एवं असमाजिक तत्वों पर पुलिस कड़ी निगरानी रखी है। इसी तारतम्य में आज दिनांक- 09.04.2024 को डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा मंदिर परिसर के सामने छिरपानी चैक के पास चाकु लेकर घुम रहे शिव चन्द्रवंश पिता रविन्द्र चन्द्रवंशी उम्र- 18 साल, निवासी रजा नगर डोंगरगढ़ को घेराबंदी कर चाकु के साथ रंगेहाथ पकड़कर आरोपी के विरूद्ध 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
Comments