राजनांदगांव : शहर के श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र लखोली दुर्गा चौक में 5 अप्रैल पापमोचनी एकादशी को आयोजित कर्मा जयंती समारोह में समाज के वक्ताओं ने कर्मा माता की महिमा का जमकर बखान किया। इस दौरान सामाजिक ध्वज ही फहराया गया इसी के साथ कर्मा माता की सामूहिक आरती भी की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही साथ शाम को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर जयंती उत्सव मनाने डीजे लगाया गया था जो पूरे लखोली में भ्रमण किया इस दौरान सैकड़ो महिलाएं और पुरुषों जिसमें बच्चों से लेकर बूढ़ों तक शामिल थे। जो कि जमकर थिरके कार्यक्रम की श्रृंखला में कलश यात्रा भी निकाली बहुत लंबी कलश यात्रा में सजी-धजी महिलाओं ने स्वस्फूर्त होकर अपने-अपने घरों से कलश लाए थे। इस दौरान समाज के लोग अपने काम धंधे बंद रख कर जयंती समारोह में हिस्सा लिया लखोली के जयंती कार्यक्रम की चर्चा आज भी पूरे शहर में चल रही है।
इस अवसर पर समाज के साहू मोहल्ला समिति लखोली के अध्यक्ष प्रवीण साहू, उपाध्यक्ष हीरा साहू, सचिव शत्रुघ्न लाल साहू, सह सचिव बृजलाल साहू, कोषाध्यक्ष कृष्णा साहू, मांगन दास साहू, 23 पार प्रमुख समाज के अध्यक्ष सहित पदाधिकारी आदि ने बुजुर्गों का लखोली में सामाजिक बुजुर्गों का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया। इससे गदगद होकर बुजुर्गों ने समाज संगठन को आशीर्वाद दिया कि वे समाज को नैतिकता के ऊंचाइयों तक ले जाने निरंतर प्रयास करते रहें।
Comments