किरन्दुल : लौहनगरी किरंदुल स्थित सुन्नी मदीना मस्जिद में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया गया।सुबह से ही छोटे ,बड़े ,बुज़ुर्ग नए-नए वस्त्र पहनकर इत्र लगाकर मस्जिद पहुंचे जहां ईद उल फितर की नमाज़ अदा की गई।बता दें सुन्नी मदीना मस्जिद में मौलाना इकबाल रज़ा ने ईद की नमाज़ पढ़ाई मुल्क में अमन चैन व सुकून की दुआएं की गई।मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज़ के बाद क़ब्रिस्तान जाकर अपने बुजुर्गों के लिए पाक परवरदिगार से मगफिरत की दुआएं की और सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।मुस्लिम समुदाय रमज़ान-उल-मुबारक के रोज़े मुकम्मल करने के बाद ईद-उल-फितर का त्योहार मनाते हैं यह त्यौहार मीठी ईद के नाम से भी जानी जाती है दिनभर सेवइयों का दौर चलता रहता है सभी अपने अपने सगे संबंधियों के घर जाकर मीठी सेवइयों का लुफ्त उठाते हैं।
Comments