रायपुर : लोकसभा चुनाव से जहां प्रदेश की सियासत गरमा गई हैं। वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी सख्ती से कई बड़े कदम उठा रही है। बता दें कि एसीबी/ईओडब्ल्यू की आबकारी घोटाला मामले में कार्रवाई तेज हो गई है। आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव AP त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इससे पहले एसीबी/ईओडब्ल्यू ने अरविंद सिंह और अनवर ढेबर की गिरफ्तारी कर चुकी है।
जानकारी मुताबिक बता दें कि आबकारी घोटाला मामले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई में तेजी लाते हुए आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव अरुणपति त्रिपाठी को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। त्रिपाठी के खिलाफ ईओडब्लू में एफआईआर दर्ज हो चुका है।
रिपोर्ट मुताबिक दो हजार करोड़ के शराब घोटाले के मामले में एपी की गिरफ्तारी हुई है। अब उसे बिहार से रायपुर लाया जा रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि ओडब्ल्यू ने शराब घोटाले मामले में अरुणपति त्रिपाठी को सिंडिकेट का प्रमुख किरदार माना है।
Comments