युवा मंच के अध्यक्ष बने मनीष अग्रवाल

युवा मंच के अध्यक्ष बने मनीष अग्रवाल

राजा बाबू उपाध्याय ब्यूरो हेड महासमुंद छत्तीसगढ़ :  पिथौरा नगर के गोविंद कमला गौ शाला के संचालक प्रतिष्ठित युवा व्यापारी एवं समाज सेवक गौसेवा प्रांतीय संयोजक मनीष अग्रवाल को सर्वसम्मति से मारवाड़ी युवा मंच पिथौरा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नियुक्ति पर समाज के युवाओं में हर्ष व्याप्त है मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष मनीष अग्रवाल साथ ही संदीप अग्रवाल को सचिव अमित गोयल कोषाध्यक्ष नियुक्त हुए । मारवाड़ी युवा मंच के नवगठन के पश्चात ही पदाधिकारियों ने नैवैध अर्पण कर अग्रसेन महाराज का आशीर्वाद लिया गया साथ ही गठन के तुरंत पश्चात ही गौशाला पहुंच कर गौमाता का आशीर्वाद लिया एवम गौवंशों को फल प्रसादी का सेवन कराया गया।।

मारवाड़ी युवा मंच ने  सड़क पर घूम रहे  गौवंशों को दुर्घटनाओं से सुरक्षित रखने रेडियम  बेल्ट लगाया।युवा मंच ने भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए छत्तों में दाना और पानी की व्यवस्था की  । मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष बनाए जाने पर मनीष अग्रवाल ने कहा की मुझे यह जो दायित्व सौंपा गया है उसमे मैं पूरी तरह खरा उतरूंगा और समाज के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहूंगा साथ गौमाता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हुए निरंतर गौसेवा के लिए समर्पित रहूंगा मुझे बड़ा दायित्व देने के लिए आप सभी का बहुत बहुत आभार । उक्त आयोजन और नियुक्ति के दौरान अग्रवाल समाज पिथौरा से अध्यक्ष अनूप अग्रवाल सचिव बजरंग अग्रवाल कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल(राजू),अग्रसेन युथ क्लब के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल (मोनू)और मारवाड़ी मंच उदय शाखा पिथौरा के पदाधिकारियों और सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही ।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments