भूपेश के करीबी इस शराब कारोबारी को पहले ही लग जाती है छापे की भनक! ACB-EOW की दबिश से पहले हो जाते हैं गायब

भूपेश के करीबी इस शराब कारोबारी को पहले ही लग जाती है छापे की भनक! ACB-EOW की दबिश से पहले हो जाते हैं गायब

भिलाईः  छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला मामले में ACB-EOW की छापेमार कार्रवाई जारी है। दोनों एजेंसियों की संयुक्त रूप से गुरुवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में छापेमारी की। भिलाई में अधिकारियों की एक टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी शराब कारोबारी पप्पू बंसल के दुर्ग के न्यू खुर्सीपार स्थित घर में दबिश दी। ACB की इस रेड से पहले ही पप्पू बंसल घर से गायब हो गया।

बताया जा रहा है कि पप्पू बंसल कल रात 9 बजे तक भिलाई में था। इसके बाद अचानक वो लापता हो गया। जब ACB की टीम छापेमारी करने पहुंची तो वो घर पर नहीं मिला। कहा जा रहा है कि पप्पू भाटिया का नेटवर्क बहुत तगड़ा है। उन्हें अधिकारियों की दबिश से पहले जानकारी मिल जाती है और घर से निकल जाते हैं। गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ। कोई नहीं मिलने पर खुर्सीपार स्थित उनके घर को EOW ने सील कर नोटिस चस्पा किया है।

इसी कड़ी में शराब कारोबार से जुड़े लोगों के साथ ही उनके सीए को ACB और EOW ने निशाना बनाया है। जिसमें बिलासपुर में भी टीम ने तीन से चार जगहों पर दबिश दी है। इसमें एफएल 10 ए कंपनी के सीए संजय मिश्रा के ऑफिस और घर सहित बाकी जगहों पर कार्रवाई चल रही है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments