किरन्दुल : लौहनगरी किरन्दुल स्थित श्री राघव मन्दिर बैलाडीला देवस्थान में चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर नौ दिनों तक माता जगतजननी दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की विशेष पूजा अर्चना की जा रहीं हैं।बता दें चैत्र शुक्ल पंचमी तिथि अर्थात वासन्तीय नवरात्रि की पंचमी तिथि शनिवार को श्री राघव मंदिर में स्कंदमाता की अराधना की गई।मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र कार्तिकेय को स्कंद के नाम से भी जाना जाता है।भगवान स्कंद को माता पार्वती ने प्रशिक्षित किया था,इसलिए मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप को स्कंदमाता कहते हैं।
Comments