किरन्दुल : लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के आदेशानुसार दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों एवम नगरीय निकाय में प्रशासनिक अमला द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को चुनाव का महत्व बताने के साथ ही मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा हैं।जिसके तहत आज भाग संख्या 248 किरन्दुल वार्ड क्रमांक 05 में मतदाताओं को निर्भीक होकर चुनाव में मतदान करने हेतु प्रेरित करने के साथ संकल्प दिलाया गया।साथ ही मतदाताओं की सूची चस्पा एवम मतदाताओं का पर्ची वितरण की गई।मौके पर बीएलओ सुरेंद्र साहू,मोपी मंडल,आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता वंदना पटेल,शहनाज़,एडमल स्वामी,दिनेश सोनी उपस्थित थे।
Comments