रेत तस्करी का ग्राफ तिल्दा में दिनों दिन बढ़ रहा है, सड़के हो रही बदहाल

रेत तस्करी का ग्राफ तिल्दा में दिनों दिन बढ़ रहा है, सड़के हो रही बदहाल

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : तहसील लवन के ग्राम पंचायत तिल्दा में रेत की अवैध खनन एवं परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है, यंहा रेत की अवैध तस्करी का ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहा है।रेत तस्करी में लगे तस्कर खनिज विभाग के डोंगरीडीह तिल्दा पहुँच मार्ग पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को चकमा देकर रेत की अवैध खनन एवं परिवहन करने से बाज नहीं आ रहा है।इसके चलते सरकार द्वारा बनाई सड़के बदहाल हो रहा है।रेत की अवैध तस्करी रोकने में जिला प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।यहां के रेत तस्कर कभी रात्रि में तो कभी तड़के सुबह खनन कर रोजाना राजश्व क्षति पहुंचाने में चूर है।

आपको बताते चलें कि शुक्रवार को गॉव के कुछ रेत तस्करी में लगे ट्रैक्टर पर खनिज विभाग ने कार्रवाई कर थाना लवन के कब्जे में रखा गया था जिसके कुछ घण्टे बाद रेत तस्करी में लगे लोग सत्ता पक्ष के कुछ विधायक एवं मंत्री को गुमराह कर घरेलू उपयोग के लिए कहकर खनिज विभाग के अधिकारियों को फोन लगवाकर पकड़ी गई ट्रैक्टर को मजबूरन खनिज विभाग को छोड़ना पड़ा इससे रेत तस्करी में लगे लोगों की हौसला सातवें आसमान पर पहुंच गया है।

रेत तस्करी में लगे लोगों के पक्ष मे सत्ता धारी के नेताओं का सामने बचाव में आना सरकार की छवि को धूमिल कर रही है।इससे ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिल रहा है।विपक्ष के विधायक संदीप साहू ने मीडिया को चर्चा करते हुए कहा कि सरकार की कथनी और करनी में यही अंतर है।भाजपा कहती कुछ और है कहती कुछ और है जबकि कांग्रेस शासन कॉल में तिल्दा से रेत खनन की शिकायत कभी नही सुनने को मिला था, जो आज भाजपा शासन काल मे चरम पर है।इससे राजश्व की हानि हो रही है जिससे रोकना सरकारी अधिकारियों सहित सरकार की जिम्मेदारी है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments