गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : शनिवार 13 अप्रैल चैत्र नवरात्रि को पँचमी तिथि होने के चलते देवी मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी रही। लवन स्थित सिद्ध शक्तिपीठ माँ महामाया मंदिर लवन में माँ का श्रृंगार हुआ, माँ महामाया को निम्बू का माला पहनाया गया।दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ देर रात्रि तक रहा।पंडित भावेश तिवारी ने बताया कि सप्तमी की रात्रि को माता का विशेष श्रृंगार अष्टमी तिथि के लिए किये जाने की बात बताया, आगे चर्चा में कहा कि पँचमी तिथि एवं शनिवार अवकाश होने के कारण बहुत भीड़ रहने की बात बताया, रविवार को दोगुना भीड़ होने की बात कहा जिसकी तैयारी भी होने के बारे में चर्चा किये।
Comments