खरसिया : बेरीवाली माता भीमेश्वरी देवी का मंगलपाठ गुरुवार को स्थानीय कन्या भवन में आयोजित किया गया। जिसमें 500 से अधिक श्रद्धावान महिलाओं और बहनों द्वारा सस्वर पाठ करते हुए इस मंगलपाठ को सार्थक किया।
मूल पाठ करने हेतु मुंबई से डिंपल अग्रवाल को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने संगीतमय भजनों के माध्यम से इस मंगलपाठ का गायन किया गया वहीं मंगलपाठ की रचयिता उड़ीसा बरगढ़ निवासी श्रीमती सरिता देवी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर मां भीमेश्वरी बेरी वाली सेवा समिति खरसिया द्वारा उनका सम्मान भी किया गया। उल्लेखनीय होगा कि बेरीवाली माता भीमेश्वरी देवी का यह मंगलपाठ पूरे भारतवर्ष में छटवीं मर्तबा खरसिया में आयोजित किया गया। वहीं प्रथम बार यह मंगलपाठ बेरीवाली के मूल मंदिर झज्जर हरियाणा के बेरी में आयोजित किया गया था। इस आयोजन को लेकर भक्तों में अपार हर्ष देखा गया। ऐसे में इस मंगलपाठ में सम्मिलित होने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर, अकलतरा, चाम्पा, सक्ती, अंबिकापुर, कोरबा और उड़ीसा के बरगढ़, संबलपुर, झारसुगुड़ा, बृजराज नगर से भी भक्तों का आगमन हुआ। मंगलपाठ दोपहर 4 बजे प्रारंभ हुआ, जिसका समापन रात्रि 9 बजे हुआ। वहीं मंगलपाठ के पश्चात भंडारा-प्रसाद का भव्य आयोजन किया गया।
Comments